वेस्ट यूपी वाले कर देंगे जेएनयू वालों का इलाज:

 


वेस्ट यूपी वाले कर देंगे जेएनयू वालों का इलाज:


मेरठ |
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की रैली के दौरान भाजपा नेताओं के सियासी बोल भी तरकश से निकले। रैली में केंद्रीय मंत्री व मुजफ्फरनगर के सांसद डा. संजीव बालियान ने कहा कि पश्चिम उप्र के छात्रों को जेएनयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और एएमयू में 10 फीसद आरक्षण दे दिया जाए तो वहां लोग टुकड़े-टुकड़े का नारा लगाना भूल जाएंगे। वेस्ट यूपी वाले उनका इलाज कर देंगे। उन्होंने कहा कि आठ हजार छात्र जेएनयू, आठ हजार जामिया व एएमयू में हैं, जहां विरोध हो रहा है। उनसे ज्यादा छात्र तो हमारे मेरठ कॉलेज में ही हैं जो इसका समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने मुजफ्फरनगर के आठ परिवारों के दर्द का जिक्र किया जो पाकिस्तान से आए हैं। बताया कि ये परिवार 1989 में आए थे। इनमें एक परिवार ऐसा भी था जिनकी मां और नाबालिग बेटी को उठा लिया गया था। वह किसी तरह से जान बचाकर यहां आए थे।