डीएम, कमिश्नर व एसएसपी ने देवबंद पंहुचकर की मदरसा संचालकों के साथ आपात बैठक
शांति व सौहार्द्ध बनाये रखने की लोगों से की अपील
देवबंद पब्लिक एशिया
गुरजोत सिंह सेठी
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में हो रहे बवाल के बाद प्रशासन ने दारूल उलूम देवबंद व मदरसा छात्रों द्वारा बवाल की आंशका को लेकर अधिकारियों ने आज लगातार दूसरे दिन देवबंद में मदरसा संचालकों व दारूल उलूम प्रबंधकों के साथ बैठक कर मदरसा प्रबंधकों से 5 जनवरी तक मदरसों में अवकाश करने की अपील की जिसे मदरसा प्रबंधकों ने नकार दिया। दारूल उलूम व मदरसा प्रबंधकों ने अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वे अपने मदरसा छात्रों को काबू में रखेंगे।
दिल्ली, लखनऊ, अलीगढ में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध व प्रदर्शन के बाद देवबंद में माहौल खराब होने की आशंका के चलते जिले के आला अधिकारियों ने आज लगातार दूसरे दिन देवबंद पंहुचकर मदरसा संचालकों के साथ बैठक की वीआईपी गैस्ट हाऊस में दारूल उलूम प्रबंधकों व मदरसा संचालकों को सम्बोधित करते हुए कमिश्नर संजय कुमार व डीएम आलोक कुमार पांडेय ने मदरसा संचालकों से कहा कि वे मदरसा छात्रों को काबू में रखें व उन्हें प्रदर्शनों में शामिल न होने दे। अधिकारियों ने दारूल उलूम व मदरसा संचालकों से 5 जनवरी तक मदरसों को बंद रखकर छात्रों को छुट्टी पर भेजने की अपील की। जिसे बैठक के बाद दारूल प्रबंधकों ने नकार दिया। अधिकारियों ने कहा कि देवबंद आपसी सौहार्द्ध व हिंदू मुस्लिम एकता का नगर है। इसकी विरासत को कायम रखना हम सब की जिम्मेदारी है।एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति माहौल खराब करने का प्रयास न करे। यदि कोई अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस की कई टीमें समेत खुफिया विभाग ििस्थ्त पर कड़ी नजर रखे हुए है। इस दौरान एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी देहात डा. विद्या सागर मिश्र, उपजिलाधिकारी राकेश कुमार, सीओ चौब सिंह, कोतवाल यज्ञदत्त शर्मा, दारूल उलूम मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नौमानी समेत कई मदरसों के संचालक व प्रबंधक मौजूद थे।
आरआरएफ को किया गया गया तैनात- देवबंद में बीते बुधवार को मदरसा छात्रों द्वारा हाईवे जाम कर किये गये प्रदर्शनक के बाद से ही प्रशासन ने देवबंद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कई थानों की फोर्स के अलावा पीएसी भी दारूल उलूम क्षेत्र व नगर के संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने आज एक कंपनी आरआरएफ को भी देवबंद के दारूल उलूम क्षेत्र में तैनात कर दिया है।